धार : कारम नदी पर बने डेम में लीकेज का मामला, कमलनाथ ने जताई चिंता, कलेक्टर ने की अपील/

धार, डेस्क रिपोर्ट। धार के नालछा विकासखंड में निर्माणाधीन कारम नदी पर 304 करोड़ की लागत डेम में लीकेज होने के मामलें के बाद सनसनी फैल गई है, बताया जा रहा है कि डेम में कल मिट्टी की दीवार में लीकेज होने के बाद यह लीकेज और अधिक बढ़ गया है। जिसके बाद धार कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन सहित प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर आ गया है और तत्काल डेम पर अधिकारी पहुँचे है। हालांकि कहा जा रहा है कि धार के नालछा विकासखंड में निर्माणाधीन कारम डेम में कल मिट्टी की दीवार में लीकेज होने के बाद यह लीकेज और अधिक बढ़ गया है। जिसके बाद प्रशासनिक अमलें द्वारा डेम के निचले इलाकों के 11 गांवों और फलियों को खाली करवाया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। वहीं इंदौर और भोपाल की एक्सपर्ट की टीम सहित प्रशासनिक अधिकारी और जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी मौके पर है और डैम पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से डैम के आसपास से निकलने वाली सभी सड़कों पर आवागमन बंद कर दिया गया है और किसी को भी डेम के इलाके में नहीं जाने दिया जा रहा है। वही कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने भी वीडियो जारी कर लोगों से न घबराने की अपील की है साथ ही उन्होंने इस स्थिति से निपटने प्रशासन के इंतजाम बताए है। 

यह भी पढ़ें…. झाबुआ में महिला के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर युवा कांग्रेस का शिवराज सरकार पर हमला

वही इस मामलें में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सवाल उठाए है उन्होंने ट्वीट कर इस घटना पर चिंता जाहिर की है, “मध्यप्रदेश के धार ज़िले में कारम नदी पर नवनिर्मित कोठिदा-भारुडपूरा डैम में लिकेज की ख़बर बेहद चिंताजनक” ।

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur