Ration card : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने तय किए नियम, लाभार्थियों को मिलेगा लाभ, ये कार्ड होंगे निरस्त

Kashish Trivedi
Published on -
Ration card

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राशन कार्ड धारकों (Ration card holders) के लिए बड़ी खबर है। सरकारी राशन (ration) का लाभ लेने वाले राशन कार्डधारक को खबर से बड़ा फायदा मिलेगा। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा नियम में बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद लाभार्थियों को सही मात्रा में खाद्यान्न मिल सके। इसके लिए जरूरी नियम तय कर दिए गए हैं। अक्सर देखा जाता था कि राशन कोटेदार लोगों को कई बार काम राशन दिया जाता था। जिसके बाद अब इलेक्ट्रॉनिक पीओएस (EPOS) को राशन दुकानों में अनिवार्य कर दिया गया है।

दरअसल केंद्र सरकार का कहना है कि राशन लेते समय दुकानदारों द्वारा पारदर्शिता बरती जाए और राशनखोरी रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। वहीं इस कदम से लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत परिषद पारदर्शिता के सुधार के माध्यम से अधिनियम की धारा 12 के तहत प्रक्रिया को और आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया। जिसके लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार द्वारा देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो गेहूं और चावल ₹2-3 प्रति किलो की रियायत दर पर उपलब्ध कराए जाते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi