सागर आईजी को आयोग ने नोटिस जारी कर पूछा- “गब्बर को इतनी बेरहमी से क्यूं पीटा” !

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष  नरेन्द्र कुमार जैन ने मानव अधिकार हनन से जुड़े दो मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। पुलिस अभिरक्षा में घायल युवक की मौत, टीआई लाइन अटैच आयोग ने आईजी सागर से तीन सप्ताह में जवाब मांगकर पूछा – गब्बर को इतनी बेरहमी से क्यूं पीटा गया।

यह भी पढ़ें…. MPPSC ने विलोपित किया विवादित प्रश्न, अब कांग्रेस ने की ये बड़ी मांग

सागर जिले के छानबीला में पुलिस अभिरक्षा में गब्बर उर्फ ग्याप्रसाद यादव नाम के युवक की मौत का मामला सामने आया है। चार रोज पहले शादी समारोह में हुए झगड़े में घायल गब्बर को पुलिस थाने ले गई। पुलिस से अपशब्द कहने पर गब्बर की बेरहमी से पिटाई की गई। हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रैफर कर दिया गया। जहां चार दिन तक भर्ती रहे गब्बर की बीते रविवार की देर रात मौत हो गई। इस मामले में एसपी सागर ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने बड़े अमानवीय तरीके से थाने में गब्बर से मारपीट की थी। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आईजी, सागर पुलिस रेंज से तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur