आज सीएम शिवराज देंगे बड़ा तोहफा, हितग्राहियों को 50000 आवासों में करायेंगे गृह प्रवेश

Pooja Khodani
Published on -
mp cm shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट । आज 23 फरवरी 2022 बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान बड़ा तोहफा देंगे। आज मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज  (Shivraj singh chouhan) 1925 करोड़ की लागत से निर्मित 50 हजार पीएम आवासों में गृह प्रवेश करायेंगे।1155 करोड़ की लागत के 30 हजार नवीन आवासों का भी भूमि-पूजन होगा। आज 23 फरवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय और सभी निकायों में यह कार्यक्रम होगा।

MP Weather: मौसम में फिर परिवर्तन, आज एक्टिव होगा नया सिस्टम, 2 दिन बाद बारिश-बादल के आसार

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान 23 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना ((PM Housing Scheme Urban) ) में नवनिर्मित 50 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवायेंगे। यह आवास 1925 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये हैं।  इसके साथ ही 1155 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन भी करेंगे। कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के 26 हजार 500 हितग्राहियों के खाते में 250 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे।यह वर्चुअल कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में दोपहर 3 बजे से होगा।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)