विदेशी नागरिक के नज़र आते ही दे सूचना, देखे आखिर कहां और क्यों !

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना बीमारी की शुरुआत करने वाले शहर जबलपुर में इस बार प्रशासन बेहद सतर्क और मुस्तैद है। दरअसल इस बार खास नजर उन नागरिकों पर है, जो विदेशी नागरिकों है या फिर हाल ही में विदेश से वापस लौटे है। प्रशासन ने शहरवासियों को साफ कर दिया है कि कोई भी विदेशी नागरिक अगर दिखाई देता है तो फौरन बिना देर किये कंट्रोल रूम को खबर दें। कंट्रोल रूम का नंबर जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर जबलपुर से शुरू हुई थी जब दुबई से लौटा एक व्यवसायी का परिवार कोरोना संक्रमित निकला था। जबलपुर के आभूषण व्यापारी अपने परिवार सहित दुबई गए थे और जब वापस लौटे तो कोरोना भी उनके साथ लौटा।

यह भी पढ़े.. बच्चे को गोद में लिए पिता पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, वरुण गांधी ने लिखा – बहुत कष्टदायक

फिलहाल पिछली परिस्थितियों से सबक लेते हुए अब प्रशासन ने इस बार पहले ही मुस्तैदी दिखाते हुए निर्देश दे दिए है कि किसी भी विदेशी नागरिक की शहर में दस्तक होने पर आम नागरिक भी इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे सकेंगे। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण स्वास्थ्य महकमा रोजाना बैठक कर रहा है। भोपाल से हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी यह तय किया गया कि अब विदेशी नागरिक की सूचना आम नागरिक भी प्रशासन को दे सकें। इसके लिए ऐसी व्यवस्था लागू कर दी गयी है


About Author
Avatar

Harpreet Kaur