Commonwealth Games 2022 : शूटिंग के नहीं होने से भारत को कितना नुकसान?, उठी थी खेलों को बॉयकॉट करने की मांग

खेल, डेस्क रिपोर्ट। 28 जुलाई से शुरू होने जा रहे कामनवेल्थ गेम्स में जहां एक तरफ देश अपने जुनूनी और मेहनती खिलाड़ियों से पदक की आस लगाए बैठा है वहीं दूसरी तरफ पिछले साल कामनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने शूटिंग और आर्चरी को बाहर भारतीय तैयारियों को बहुत बड़ा झटका दिया था। दरअसल, भारत ने कामनवेल्थ खेलों में सबसे ज्यादा पदक शूटिंग में ही जीते है, जिसमें 63 स्वर्ण, 44 रजत और 28 कांस्य सहित कुल 135 पदक शामिल है। वहीं सौरभ चौधरी और मनु भाकर जैसे युवा और उभरते हुए सितारों से सजी हुई भारतीय शूटिंग टीम पिछले कुछ समय से अविश्वश्नीय फॉर्म में है।

पिछले आयोजन (2018 कामनवेल्थ गेम्स, गोल्ड कोस्ट) में भी भारत ने शूटिंग में 7 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदकों पर कब्जा जमाया था। बता दे, कामनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा पदक जसपाल राणा ने जीते है, जिनके नाम शूटिंग में कुल 15 पदक है, जिसमें 9 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल है


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj