सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश, योजनाओं पर प्रमुखता से हो कार्य, पर्यावरण की सुरक्षा को मिले सर्वोच्च प्राथमिकता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जल्दी अब राष्ट्रीय उद्यान (National Park) में अफ्रीकी चीतों की पुनर्स्थापना की जाएगी। दरअसल इसके निर्देश CM शिवराज (CM Shivraj) ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा स्थापना को शीघ्र पूरा करें। साथ ही नियंत्रण के लिए रणनीति और स्थानीय निवासी को जागरूक करने के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए। सीएम शिवराज ने कहा कि पर्यावरण और घड़ियाल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाए। वन्य प्राणी की मीटिंग मैं सीएम शिवराज द्वारा प्रतिदिन पौधारोपण अभियान को भी सराहा गया है।

वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि बाघों की सुरक्षा अनिवार्य है। इसके लिए सतर्कता बरतने की आवश्यकता के साथ ही संवहनीय का अध्ययन कर अन्य अभ्यारण में बाघों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वन प्रबंधन से संबंधित विषयों में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से अभिमत आवश्यक रूप से लिया जाए। स्थानीय जनता की आवश्यकताओं, जन-प्रतिनिधियों के अभिमत तथा वैधानिक प्रावधानों में सामंजस्य स्थापित करते हुए योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi