इटारसी में जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के दो डिब्बों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस टीम पहुंची

इटारसी,राहुल अग्रवाल। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी जंक्शन से एक बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन (secunderabad express train) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद नर्मदापुरम एसपी गुरकरण सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार इटारसी के प्लेटफार्म नंबर 3 पर जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी हुई है, जिसकी जांच की गई।

यह भी पढ़े…बिहार में लगती है नावों की मंडी, नेपाल सहित देश के कोने-कोने से आते है खरीददार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”