Healthy Hair Tips : बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके, रूखापन होगा दूर, चमकदार बनेंगे केश

Healthy Hair Tips : भृंगराज में आयरन, कैल्शियम, मैग्निशियम के साथ साथ और भी कई गुण मौजूद हैं। जिनकी वजह से भृंगराज को केशराज के नाम से भी जाना जाता है। ये एक ऐसी जड़ी है जो बालों का रूखापन, रूसी दूर कर उन्हें मजबूती देती है। भृंगराज को ही फॉल्स डेजी के नाम से भी जाना जाता है। भृंगराज का फूल सूरजमुखी की तरह ही दिखाई देता है। आयुर्वेद के तहत भृंगराज को बालों के लिए इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

जानिए बालों के लिए क्या हैं भृंगराज के फायदे.:-

ग्रोथ बढ़ाए

बालों में भृंगराज लगाने से ब्लड का फ्लो बढ़ता है। बालों की मजबूती के लिए भृंगराज का तेल लगाकर मसाज करनी चाहिए। हफ्ते में दो बार तेल लगाने से ही बालों में नई जान आ जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi