Vidisha News : लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में रिश्वतखोर, 10 हजार रुपये की घूस लेते पटवारी गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

vidisha news

Vidisha News : प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आचार संहिता के बीच 10 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ हाथ गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

भोपाल लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, विदिशा जिले के सिरोंज तहसील परदा गांव के रहने वाले किसान राम प्रसाद कुशवाहा ने लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें हल्का पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”