Bhopal News : वन विहार में पिंजरे से बाहर निकला आदमखोर बाघ, 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद पाया काबू

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (bhopal) के वन विहार में उस समय अफरा-तफरी मच गई रेस्क्यू सेंटर में बंद टाइगर अचानक अपने केज से बाहर निकल आया। इस घटना की जानकारी लगते ही वन विहार में हड़कंप सा मच गया, वहाँ आसपास मौजूद पर्यटकों को बाहर निकालकर पार्क से सभी गेट बंद कराए गए। फिर बाघ की तलाश में लगभग 2 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसके बाद वन विहार एरिया में ही बाघ एक पेड़ के नीचे सोता हुआ मिला, जिसे ट्रेन्कूलाइज कर वापस में रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े…एक्शन में ग्वालियर जिला प्रशासन, 9 अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”