लोन के लिए आसान हुई प्रक्रिया, ब्याज – सिविल स्कोर में मिलेगा लाभ, इस तरह उठाएं लाभ

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। कई बार जरूरत पड़ने पर लोन की आवश्यकता होती है। यदि आपका सिबिल स्कोर ख़राब है और आपको पैसों की तुरंत जरूरत है तो अधिकतर लोग पर्सनल लोन (personal loan) लेना चाहते हैं, लेकिन इसकी जगह गोल्ड लोन (Gold loan) ले सकते हैं। अधिकतर सरकारी बैंकों में गोल्ड लोन पर ब्याज सात से 10 फीसदी के बीच होता है जबकि पसर्नल लोन इससे ज्यादा होता है। इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि प्राइवेट फाइनेंसर गोल्ड लोन में दस फीसदी से अधिक ब्याज लेते हैं।

कैसे तय होता है लोन अमाउंट : सामान्य रूप से सोने के कुल मूल्य का करीब 75 फीसदी तक लोन मिल जाता है। जैसे आपके सोने की वर्तमान कीमत दस हजार रुपए है तो 7500 तक का लोन हो जाता है। इसमें सोने की शुद्धता और वजन की जांच होती है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”