Morena News: मालगाड़ी से शक्कर की चोरी हुई बोरी मामले में आईजी के दावों की खुली पोल, खेत में और मिले 4 बोरे

Avatar
Updated on -

मुरैना, संजय दिक्षित। मुरैना जिले से 8 किलोमीटर दूर सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की बोगी काटकर शक्कर की बोरियों को लूटने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जिसमें शुक्रवार को जांच करने पहुंचे आरपीएफ आईजी और एसपी ने टीम के साथ खेतों में शक्कर की बोरी देखी। लेकिन शक्कर की बोरी पुलिस को कहीं भी नहीं मिली। उसके बाद पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने माल गाड़ी काटकर जितनी शक्कर लूटी थी, सारी बरामद कर ली गई है।

यह भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का है इरादा, आगे बढ़ने से पहले पांच जरूरी बातें

आईजी के इन दावों की पोल करीब 1 घंटे बाद ही खुल गई। जब देखा गया कि शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास ही खेतों में फसल काट रहे मजदूरों को शक्कर के 4 बोरी और पड़े मिले। वहीं घटना ने आरपीएफ की जांच को भी सवालों में घेरे में खड़ा कर दिया है। बता दें कि बुधवार को दिल्ली की ओर से आने वाली गोवा एक्सप्रेस का इंजन खराब होने की वजह से शक्कर से भरी एक मालगाड़ी को मुरैना से करीब 8 किलोमीटर दूर सिकरौदा रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ा कर दिया गया था।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya