MP News : भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए पीएम मोदी के दौरे में संशोधन, अब ऐसा रहेगा कार्यक्रम

PM Modi MP CG Visit

MP News : मध्य प्रदेश के दौरे पर 27 जून को आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे में संशोधन किया गया है, अब वे सिर्फ  भोपाल के कार्यक्रमों में शामिल होंगे, शहडोल के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं , ऐसा भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए किया गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जल्दी ही पीएम के दौरे की नई तारीख मिलेगी दौरा निरस्त नहीं हुआ है, स्थगित हुआ है, इसलिय एकिसी को निराश होने की जरूरत नहीं है।

रानी कमलापति स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी  

पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। यहां वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इंदौर और जबलपुर के बीच चलने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रानी कमलापति स्‍टेशन के बाद पीएम मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां से वह देश के 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। मोती लाल नेहरू स्टेडियम से पीएम मोदी देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....