MP News: भोपाल से होकर जाने वाली ये ट्रेनें निरस्त, किराया होगा वापस, देखिए लिस्ट

indian railways 12-2-2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के रेल यात्रियों (Indian Railways- IRCTC) के लिए काम की खबर है।भोपाल से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। हमसफर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्‍सप्रेस समेत 7 ट्रेनें शामिल है। बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन को मौजूदा पुरानी रेल लाइनों से जोड़ने के काम के चलते यह फैसला लिया है, जो की 16 जनवरी तक चलेगा।

कर्मचारियों और पेंशनरों को नए साल का तोहफा, अब मिलेगी यह सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ

राहत की खबर ये है कि ट्रेनें निरस्त होने के चलते पैसा वापस किया जाएगा। ऑनलाइन टिकिट बुकिंग (Online Ticket booking) वाले यात्रियों को मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए सूचना दी गई है और रेलवे द्वारा 100 फीसद किराया उनके खाते में जल्द ट्रांसफर किया जाएगा। है। वही ऑफलाइन टिकिट बुक करने वालों को रेलवे के काउंटरों पर जाकर ही किराया  (Rail Fare) वापस लेना होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)