Rewa EOW का बड़ा एक्शन, जूनियर वैज्ञानिक के घर छापेमार कार्रवाई, 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद

Kashish Trivedi
Published on -

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल सतना जिले में रीवा EOW Raid में प्रदूषण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में अब तक 7 करोड़ से अधिक संपत्ति बरामद किए जा चुके हैं। वही कार्रवाई शाम तक चली। जिसमें सरकारी पद पर बने रहते हुए आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोप और शिकायत मिलने के बाद EOW की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

मामले में EOW के अधिकारी का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर वैज्ञानिक सुनील कुमार मिश्रा के पास आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे थे। जिसकी शिकायत मिलने के बाद मामले की सत्यता की गई। वही कार्रवाई की गई है 25 सदस्य टीम को इसमें शामिल किया गया है। जिसमें EOW के निरीक्षक मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी इसका नेतृत्व कर रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi