जबलपुर- डाक्टर्स की ड्यूटी से गैरहाजिरी ने ली एक जान

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई, घटना रांझी सिविल अस्पताल की है जहां पर की 50 वर्षीय व्यक्ति को समय पर इलाज नहीं मिला और आखिरकार उसकी मौत हो गई, इधर व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें… गर्मियों में अगर आप भी चींटियों से है परेशान, तो करें यह उपाय 

बताया जा रहा है जिस समय राजेश को इलाज के लिए रांझी सिविल अस्पताल लाया गया था उस दौरान डॉक्टर मौजूद नहीं था, इतना ही नहीं अस्पताल में तैनात नर्सों ने भी उनका इलाज करने से मना कर दिया जिसके चलते राजेश आधे घंटे तक स्ट्रेचर पर ही तड़पता रहा और उसके बाद उसकी मौत हो गई, इधर मरीज की बाद मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया, परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी के दौरान डॉक्टर तैनात नहीं था इतना ही नहीं नर्सों ने भी उसका इलाज करने की जहमत नहीं उठाई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रांझी थाना पुलिस पहुँच गई जो कि आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी रही।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur