MP : चौथे कार्यकाल के 2 साल पूरे, सीएम शिवराज ने बुलाई बैठक, मंत्री-अधिकारी रहेंगे मौजूद, बड़ा फैसला संभव

Shivraj

सीएम शिवराज (CM Shivraj) आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। वहां से लौटने के बाद MP मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में आज बैठक बुलाई। इस बैठक में जहां सभी मंत्रीमंडल (Shivraj cabinet meeting) के सदस्य शामिल होंगे। इसके अलावा आईजी कमिश्नर, SP-कलेक्टर को भी इस बैठक में बने रहने के निर्देश दिए हैं। वर्चुअल तरीके से होने वाली इस बैठक में मुख्य सचिव, DGP सहित सभी विभागों के आला अधिकारी को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम शिवराज से कोई फैसला ले सकते है। इसके अलावा अधिकारी कर्मचारियों को कई निर्देश भी दिए जा सकते हैं। वहीं आगामी कार्यक्रम, योजना और निवेश जैसे मामले पर भी सीएम शिवराज दिशा निर्देश दे सकते हैं। इसके अलावा कई शासकीय योजना पर भी सीएम शिवराज बड़ा निर्देश दे सकते हैं। बता दे कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के 2 साल पूरे हुए हैं। इस दौरान सीएम प्रदेश वासियों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi