MP School : 1 से 8वीं की परीक्षा पर आई बड़ी अपडेट, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए आदेश, मिलेगा लाभ

SCHOOL

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश स्कूल (MP School) में 1 से लेकर 8वीं तक अध्ययनरत छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र (state education center) के संचालक द्वारा दिव्यांग छात्रों को परीक्षा में अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिया जाएगा। प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत सभी दिव्यांग विद्यार्थियों (handicapped students) को परीक्षाओं के दौरान निर्धारित अवधि से 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

इस मामले में बोलते हुए राज्य शिक्षा केंद्र संचालक धनराजू एस का कहना है कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत छात्रों को लाभ दिया जाएगा। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित 21 प्रकार की दिव्यांगता के लिए कक्षा एक से आठ में पढ़ने वाले छात्रों को परीक्षा के दौरान और मूल्यांकन में अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में सभी जिला के कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi