MP : शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, DPI ने प्राचार्यो को जारी किए आदेश, इस तरह मिलेगा लाभ, DEO करेंगे मॉनिटरिंग

teacher news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश शिक्षकों (MP Teachers) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) की तरफ से आदेश जारी किया गया। जिसमें प्राचार्य को नवीन आदेश दिए गए हैं। इस आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी शिक्षकों को टेबलेट (tablet) उपलब्ध कराए जाने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को इस मामले की जांच करने और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी सरकारी हाई स्कूल-हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को आदेश जारी किया गया। जारी किए गए इस आदेश में डीपीआई कमिश्नर अभय वर्मा ने कहा है कि 10 जून को दिशा निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें प्रदेश के सभी शासकीय हाई स्कूल- हायर सेकेंडरी स्कूल के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कंप्यूटर लैब, इंटरएक्टिव पैनल, स्मार्ट क्लास और अन्य उपकरण का किस प्रकार उपयोग करना है। इसके दिशा निर्देश दिए गए थे। वही द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि स्कूलों में अबतक आईसीटी उपकरण का उपयोग नहीं किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi