भोले की भक्ति में रमे हुए लोग, मंदिरों पर विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू

शामगढ़, राकेश धनोतिया। आज सावन मास के प्रथम सोमवार एवं नाग पंचमी का विशेष योग बन रहा हैं, जिसमें सुबह से ही शिवालयों (shivalayas) पर भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है, पिछले 2 वर्षों से कोरोना की वजह से प्रशासनिक बंदी के कारण मंदिरों पर पूजा अर्चना नहीं हो पा रही थी। अब सारी बंदिशे खत्म हो चुकी है, इसलिए सावन मास के अवसर पर नगर के प्रमुख शिवालयों में शिव भक्तों का ताता लगा हुआ है।

भोले की भक्ति में रमे हुए लोग, मंदिरों पर विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”