पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर फिर मचा बवाल, कांग्रेस ने किया विरोध

Betul News: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) एक बार फिर अपने बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कथा के दौरान यह कहा कि हर घर से एक बेटा संघ और बजरंग दल में जाना चाहिए क्योंकि यह सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान उन्होंने स्कूली शिक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। जिसके बाद कांग्रेस आपत्ति जताते हुए दिखाई दे रही है।

बैतूल में मां ताप्ती शिव महापुराण कथा में तीसरे दिन व्यासपीठ से पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हर एक घर से बेटा या तो संघ या फिर बजरंग दल में होना चाहिए। हर घर से एक पुत्र को धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि चारों तरफ सनातन धर्म को तोड़ने की कोशिश करने वाले लोग मौजूद हैं लेकिन मेरी माताओं ने धर्म और राष्ट्र को संभाल कर रखा है। वह पूजन पाठ व्रत अनुष्ठान करती है जिससे सनातन धर्म संभला हुआ है, नहीं तो वह कब का इसे समाप्त कर चुके होते।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।