खोले जायेंगे राजभवन के द्वार,आम जनता करेगी राजभवन का दीदार

-On-Independence-Day

देश भर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। इसबार 26 जनवरी को और ज्यादा खास बनाने के लिए मध्य प्रदेश  से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि गणतंत्र दिवस के खास मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा तीन दिन के लिए राजभवन आम लोगों के लिए खोले जाने का निर्देश जारी किया गया है। यहां पर हमारा संकल्प विकसित भारत चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जो की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित होगी। इसके अलावा इसके अलावा और भी क्या खास है राजभवन में आइए जानते है।

भोपाल राजभवन

झीलों के शहर भोपाल, और उसकी पहाड़ी पर बना राजभवन एक आकर्षण का केंद्र है, जो की बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है। राजभवन में सांदिपनी सभागार भी बनाया गया है जो की यहां भ्रमण करने आने वाले लोगों के लिए है। इसमें भारतीय आश्रम शिक्षा पद्धति और पठन-पाठन की सचित्र जानकारी दी गई है, इस गैलरी में करीब 30 चित्र लगे हुए हैं। इतना ही नहीं राजभवन का पंचतंत्र पार्क बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है । यहां बाघ, हिरण, मोर समेत अन्य पशु-पक्षियों की मूर्तियां लगी हैं। इसके अलावा हॉल में एक छोटा चिड़ियाघर भी बनाया है, यानि यहां आपको घूमने के साथ-साथ मनोरंजन भी मिलेगा।

Continue Reading

About Author
आकांक्षा पांडेय

आकांक्षा पांडेय