देवास कलेक्टर का बड़ा एक्शन-नर्सिंग ऑफिसर निलंबित, CMHO समेत 4 को नोटिस, डॉक्टर पर भी गिरी गाज

देवास कलेक्टर

देवास, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला (Dewas Collector Chandramouli Shukla) ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सिविल सर्जन, CMHO, RMO सहित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वही नर्सिंग ऑफिसर निलंबित करते हुए एक डॉक्टर के निलंबन का प्रस्ताव भेजा है। कलेक्टर की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश, कई जिलों के धीमे कार्य पर जताई नाराजगी, भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी कार्रवाई

देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने स्वास्थ्य कार्य में लापरवाही अनुशासनहीनता व लापरवाही बरतने पर सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ वी के सिंह, आरएमओ डॉ एमएस गोसर, डॉ शोभा राणा को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही डॉ. साधना वर्मा के निलंबन के लिए प्रस्ताव आयुक्त उज्जैन को भेजा है। वही नर्सिंग ऑफिसर मधु वर्तवाल को निलंबित किया है ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)