MP School : स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी, 1-10वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ, प्राचार्य सहित शिक्षकों के लिए निर्देश का पालन करना होगा अनिवार्य

MP School Teachers Instruction : मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत जिन शिक्षक की क्लास लगेगी, उससे पहले उसका फोटो लगाना अनिवार्य होगा। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह नियम तैयार किया गया है। स्कूलों में लगातार घट रही घटना को देखते हुए निर्णय लिया गया है। इसके कारण अब कोई भी अपरिचित व्यक्ति शिक्षक बनकर स्कूल में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

सरकार के इस नियम से एक तरफ जहां स्कूल में बच्चे सुरक्षित रहेगी। दूसरी तरफ स्कूल में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रुकेगा। साथ ही स्कूल के अंदर पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी पर्दाफाश हो सकेगा। दरअसल कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां शिक्षक अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं और उनकी जगह कक्षा किसी अन्य के द्वारा संचालित की जाती है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक-दो दिन में आदेश जारी कर दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi