नए साल में MP में बड़ा सड़क हादसा, नदी में गिरी यात्री बस, 3 की मौत, 28 घायल

अलीराजपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले (Alirajpur Road Accident) में आज रविवार सुबह 2 जनवरी 2022 को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर एक यात्री बस नदी में जा गिरी, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 28 लोग घायल हो गए।बस गुजरात के भुज से बड़वानी तरफ जा रही थी, इसी दौरान चांदपुर कस्बे में लखोदरा नदी में जा गिरी। सूचना मिलते ही कलेक्टर-एसपी (Alirajpur Collector-SP) मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वही मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा है।

WhatsApp का बड़ा एक्शन- भारत में 17.50 लाख यूजर्स के अकाउंट बैन, जानें क्यों?

घटना के बाद से बस ड्राइवर फरार है। स्टेयरिंग फेल होने जाने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है। अलीराजपुर कलेक्टर  मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह ने घटना स्थल से लौटकर जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने सीएमएचओ, सिविल सर्जन एवं चिकित्सको को निर्देश दिए कि घायलों का उचित उपचार हो।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)