सिन्धिया को अब ‘महाराजा’ के साथ स्टील की भी जिम्मेदारी

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी मिल रही है कि आज हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दिया। और प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों मंत्रियों का राज्यसभा कार्यकाल कल यानी गुरुवार को खत्म हो रहा है।

दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को इस्पात मंत्रालय और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”