IPL के लिए भारत में ही की जाएगी खिलाड़ियों की नीलामी, तय हुई मिनी ऑक्शन की तारीख

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इस समय हर भारतीय की नजर T20 वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है। भारत का अगला मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के साथ होने वाला है। T20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद सभी का ध्यान आईपीएल (IPL) पर जाने वाला है। जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करनी है। इसी बीच आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन (Mini Auction) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऑक्शन भारत में ही आयोजित की जाएगी और इसकी तारीख भी सामने आ गई है।

आईपीएल की इस मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाने वाला है। पहले इस्तांबुल में यह ऑक्शन कराए जाने के बारे में चर्चा की जा रही थी, लेकिन अब भारत में ही यह मिनी ऑक्शन रखी जाएगी। फ्रेंचाइजियों के पर्स के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक हर टीम को खर्च के लिए 5 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।