फिर बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी, उपभोक्ता 21 जनवरी तक दर्ज करवा सकते है आपत्ति

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक जनवरी से प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली की प्रति यूनिट 7 पैसे अधिक भुगतान करने होंगे। बिजली कंपनियों की याचिका पर मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट बढ़ाने के आदेश दिए है अब वही बिजली उपभोक्ताओं को और जोरदार बिजली का झटका लगने वाला है। मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं एवं किसानों को बिजली का यह झटका देने की तैयारी कर ली है। मप्र विद्युत नियामक आयोग के समक्ष प्रस्तुत की अपनी याचिका में बिजली कंपनियों ने घरेलू बिजली में लगभग 10 प्रतिशत तो खेती-किसानी के लिए दी जाने वाली बिजली की दरों में साढ़े 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है।

यह भी पढ़े.. MP Board: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 15 जनवरी तक देनी होगी ये डिटेल्स

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों के विद्युत मूल्य वृद्धि की याचिका पर आपत्ति दर्ज कराने के लिये आम जनता को नियामक आयोग के समक्ष 21 जनवरी तक दावे-आपत्तियां पेश करना होगा। मप्र विद्युत नियामक आयोग 8 फरवरी से 10 फरवरी के बीच दावे-आपत्तियों पर जनसुनवाई आयोजित करेगी। बिजली कंपनियों ने घरेलू व खेती-किसानी वाली बिजली की दरों में 10 प्रतिशत के लगभग बढ़ोत्तरी की सिफारिश की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur