मंडला : BSF के जवान गिरिजेश कुमार उदडे बांग्लादेश सीमा के पास आतंकी हमले में शहीद, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश के मंडला के बीएसएफ के जवान गिरिजेश कुमार उदडे बांग्लादेश सीमा के पास आतंकी हमले में शहीद हो गए, उत्‍तर पूर्वी राज्‍य त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर शुक्रवार सुबह आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर घात लगाकर हमला क‍िया था शहीद हुए जवान BSF की 145 वीं बटालियन के हवलदार गिरिजेश कुमार उदडे थे जो कि मंडला जिले के ग्राम चरगाव माल, विकासखंड बीजाडांडी के रहने वाले थे। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। काफी देर तक चली मुठभेड़ में जवान गिरजेश को चार गोलियां लगीं। उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव रविवार सुबह तक मंडला पहुंचेगा। इसके बाद यहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें… मुरैना : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कारनामा, महिला के सिर में लगी चोट पर कंडोम का रैपर रख बांधी पट्टी

बताया जा रहा हैं कि जब BSF की टीम कंचनपुर अनुमंडल के सीमा-II चौकी इलाके में एक अभियान पर थी, तभी बांग्लादेश की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने बांग्लादेश के रंगमती पर्वतीय जिले के जुपुई इलाके से BSF जवानों पर गोलियां चलाईं। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान BSF के जवान ग्रिजेश को चार गोलियां लगीं थी। गिरिजेश कुमार के शहीद होने की खबर जैसे ही परिवार वालों को लगी तो परिजनों सहित पूरा गाँव शोक की लहर मे डूब गया। गिरिजेश कुमार के परिवार मे चार भाई और तीन बहन थे। सबसे बड़े भाई राजेंद्र कुमार गन कैरिज फैक्ट्री से रिटायर हुए थे। वही दूसरे नंबर के भाई रवि कुमार डिंडोरी में प्रिंसिपल थे। तीसरे नंबर के भाई शहीद गिरिजेश कुमार थे जिन्हें शुरू से ही शौक था कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। गिरिजेश से छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur