Corona : होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर में बढ़ते कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) ने सेनिटाइजेशन का काम तेज कर दिया है, साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है साथ ही होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) मरीजों के बायो मेडिकल वेस्ट (Bio Medical Waste ) कलेक्शन के लिए विधानसभावार अलग से वाहन चलाये जायेंगे।

ग्वालियर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने एवं इससे बचाव के लिए अपने नियमित कार्यों के साथ अन्य कार्य भी कर रहे हैं। नगर निगम सीमा के अंतर्गत होम क्वारंटाइन मरीजों को उनके घर पर ही जाकर मेडिकल किट प्रदान की जा रही है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....