29 हजार करोड़ से अधिक के कार्य जारी, मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, जिलों को मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में करोड़ों की लागत से जल जीवन मिशन (jal jivan mission) के कार्य की गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किए जाने के निर्देश राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने मैदानी अधिकारियों (MP Officers) को दिए हैं। लोक स्वास्थ्य यंत्री राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन में केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके जरिए मध्य प्रदेश के समग्र ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन से जल्द उपलब्ध कराया जाना है। वहीं उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि मिशन को पूरा किया जाए और नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे। इसकी मॉनिटरिंग भी की जाती रहे।

इतनी राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन में जल संरचनाओं के साथ-साथ इसका निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा हो समय सीमा के अंदर इस कार्य को पूरा होने से ग्रामीण आबादी को इसका लाभ मिलेगा। राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले सप्ताह सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की गई थी। जिसमें नल जल योजना के कार्य किस प्रकार की जाए, इसको लेकर निर्देश दिए गए थे। वही सीएम शिवराज के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक होने की वजह से जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाए। ताकि ग्रामीण परिवारों को उसका दीर्घकालीन लाभ मिले।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi