JNVST 2023 : शुरू हुई जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में एडमिशन लेने की प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

JNVST Navoday Vidyalay 2023 : जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति ने छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर छात्र प्रवेश लेना चाहते है तो ऐसे छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आवेदन पत्र उपनिदेशक प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी व जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यलयों से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 तक है।

बता दें कि शैक्षिणक सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में विद्यार्थियों का चयन जेएनवीएसटी 2023 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में प्रातः 11.30 आयोजित की जाएगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”