पेंशनर्स के पेंशन पर बड़ी अपडेट, पेंशन मॉड्यूल-ग्रेच्युटी वसूली के लिए आदेश जारी, ऐसे मिलेगा लाभ

pensioner pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  पेंशनर्स के पेंशन (Pensioners Pension) पर बड़ी अपडेट सामने आई है। इसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया। दरअसल पेंशनर्स के पीएफएमएस पोर्टल (PFMS Portal) पर पेंशन मॉड्यूल (pension module) और ग्रेच्यूटी (gratuity) वसूली के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। वहीं नवीन दिशानिर्देश के मुताबिक ही ग्रेच्युटी की वसूली की जा सकेगी। इसके लिए 21 अप्रैल को जारी आदेश के मुताबिक PAO यूजर्स के लिए पेंशन मॉडल और ग्रेच्यूटी पर नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

पीएफएमएस पोर्टल पर पेंशन मॉड्यूल पीएओ उपयोगकर्ता द्वारा पेंशन मॉड्यूल में ग्रेच्युटी रिकवरी हेड विवरण में परिवर्तन के लिए लेखा महानियंत्रक, व्यय विभाग द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। भारत सरकार द्वारा 21.04.2022 को जारी ओ.एम. के मुताबिक पीएफएमएस पोर्टल पर पेंशन मॉड्यूल के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश पीएओ उपयोगकर्ता द्वारा पेंशन मॉड्यूल में ग्रेच्युटी वसूली शीर्ष विवरण में परिवर्तन कर दिए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi