CG Weather : प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना, सूखे के हालात वाले जिलों के आंकड़े जुटाने के निर्देश

Atul Saxena
Published on -

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के मौसम (CG Weather) में आने वाले दिनों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है उधर प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा सूखे का संकट झेल रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कलेक्टरों को पत्र लिखकर उन क्षेत्रों के आंकड़े जुटाने के निर्देश दिए हैं जो अल्प वर्षा कारण सूखे जैसे हालात से जूझ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के लोग इस समय झमाझम बारिश की आस लगाए बैठें हैं, कुछ जिलों के अलावा अधिकांश जिले ऐसे हैं जो अलप वर्षा से जूझ रहे हैं और वहां किसान सूखे के संकट की चिंता सताने लगी है। आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो  पिछले 64 दिनों में छत्तीसगढ़ में 590.3 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य वर्षा से 3 प्रतिशत कम है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....