हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर ग्रामीणजन ने किया हंगामा, जानें क्या है मामला

Amit Sengar
Published on -

धार, मोअल्ताफ़। धार (Dhar) जिले के जनपद पंचायत सरदारपुर अंतर्गत आने वाली ऐसी कई ग्राम पंचायतें हैं जहां हितग्राही मूलक योजनाओं में भी जमकर वसूली की गई है जब तक ग्राम पंचायत के कर्ताधर्ताओं को खुश ना किया जाए तब तक ग्रामीणजन हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित ही रहकर मुख्यालय के चक्कर काटते रहते हैं। कुछ ऐसा ही मामला जनपद पंचायत सरदारपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चालनी का प्रकाश में आया है जहां मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच ने विष्णु और रोजगार सहायक रामसिंह गोहरीया के कार्यकाल मे जमकर पंचायतीराज कानून का उल्लंघन किया गया। हितग्राही मूलक योजनाओं में भी वसूलीबाजी कि गई और ये कर्ताधर्ता आपसी सांठगांठ के चलते हर बार बचते रहते हैं।

यह भी पढ़े…UK से नकाबपोश ने BJP को दी धमकी, रद्द हुआ साध्वी ऋतंभरा का कार्यक्रम

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”