MP Government Jobs 2022: 1900 से ज्यादा अलग अलग पदों बंपर भर्ती, 12 दिसंबर से पहले करें अप्लाई, जानें आयु-पात्रता

mp government job 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एमपीपीएससी, एमपीपीईबी, एनएचएम में अलग अलग विभागों में 1914 पदों पर भर्ती निकली है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट दिसंबर तक है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission Recruitment 2022) मध्य प्रदेश में सरकार नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं उपयंत्री सिविल के 1255 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।आवेदन की प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू होगी और आवेदन की लास्ट डेट 12 दिसंबर 2022 है।

NHM Recruitment 2022

कुल पद-1200

आयु सीमा-उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 43 वर्ष निर्धारित की गई है।

योग्यता-  बायोलॉजी, केमिस्ट्री तथा फिजिक्स के साथ हायर सेकेंडरी (12th) पास महिलाएँ।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सहायक नरसिंह मिडवाइफ प्रशिक्षण केंद्र से महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता सहायक नर्सिंग मिडवाइफ का 2 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उत्तीर्ण । मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का रजिस्ट्रेशन ।

वेतनमान- मासिक मानदेय ₹12000 प्रतिमाह रखा गया है।

MP NHM SUB ENGINEER RECRUITMENT

कुल पद-55

पद का नाम- संविदा उपयंत्री सिविल

शैक्षणिक योग्यता– सिविल इंजीनियरिंग में तीन व डिप्लोमा अथवा सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन अथवा समकक्ष है।

आयु सीमा- आयु सीमा 21 से 43 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन की डेट- आवेदन के लिए लिंक 14 नवंबर से ओपन हो जाएंगी। इसकी लास्ट डेट 9 दिसंबर रहेगा।

MPPSC Recruitment 2022

कुल पद– 4

पदों का विवरण- दो अनारक्षित श्रेणी । एक अनुसूचित जनजाति । एक ओबीसी के लिए आरक्षित।

पद का नाम – कुलसचिव

विभाग का नाम- उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन

श्रेणी – राजपत्रित प्रथम श्रेणी

आयु सीमा– नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयुसीमा 32 वर्ष, जबकि अधिकतम 45 वर्ष हो सकती है। आरक्षित श्रेणी में आयुसीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान – ₹141800, और

पद के मुख्य कर्तव्य – विश्वविद्यालय के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी प्रशासनिक नियंत्रण और अनुश्रवण संबंधित कार्य संभालना

योग्यता– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% न्यूनतम अंक सहित ग्रेड प्वाइंट समकक्ष स्केल के साथ स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष उपाधि होना अनिवार्य है। शासकीय विभाग संस्था और शासकीय विश्वविद्यालय में न्यूनतम 10 वर्ष का प्रशासनिक शैक्षणिक अनुभव रखने वाले द्वितीय श्रेणी अधिकारी को मौका दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया-आवेदन करने वालों की संख्या 500 से कम होने पर इंटरव्यू के जरिये सीधे चयन कर लिया जाएगा। 500 से अधिक आवेदन आने पर लिखित परीक्षा भी होगी।  मध्यप्रदेश शासन की सेवा में कार्यरत शासकीय निगम मंडल उपक्रम आयोग बोर्ड के कर्मचारी और नगर सैनिक अभ्यर्थियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र को मान्य किया जाएगा। वही अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर रोजगार पंजीयन से छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण जानकारी-

  • मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग (higher education department) ने सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव रजिस्ट्रार भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
  • 18 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर घोषित की गई है।रोजगार पंजीयन संबंधित न्यायालय जबलपुर में पारित आदेश के अनुपालन में अभ्यर्थियों को रोजगार कार्यालय पंजीयन से मुक्त किया गया है।
  • मध्यप्रदेश के मूल निवासी को जीवित रोजगार पंजीयन आवेदन करते समय आवश्यक नहीं होगा लेकिन साक्षात्कार के समय उन्हें मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • 18 नवंबर दोपहर 12:00 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
  • आयोग कार्यालय में अभिलेख सहित आवेदन पत्र 28 दिसंबर 2022 तक जमा कर सकते हैं ।
  • आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तारीख 25 नवंबर 2022 से 19 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।

  मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने समूह-2 उप समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट और समकक्ष के 344 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 21 नवंबर से 5 दिसंबर 2022 के बीच ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

MPPEB Group 2 sub group 3 Recruitment 

कुल पद-344

आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़े वर्गों, विभागों/ निगमों /मंडलों /आयोग /स्वायत्तशासी/ निकायों /होमगार्ड में कार्यरत शासकीय सेवकों तथा महिला अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 45 वर्ष होगी।आयु सीमा की गणना भर्ती के चालू वर्ष की 1 जनवरी की स्थिति में की जाएगी।

आवेदन शुल्क – सामान्य को 500 और ओबीसी, एससी और एसटी को 250 रुपए लगेंगे।अलग अलग पदों के लिए योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है। अप्लाई करने के लिए www.peb.mp.gov.in पर जा सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को पोर्टल का शुल्क ₹60 देना होगा। इसके अतिरिक्त रजिस्टर सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क ₹20 देना होगा।

परीक्षा केन्द्र– यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर,ग्वालियर, सतना, उज्जैन, नीमच, सागर और सीधी केन्द्र पर होगी।

परीक्षा: 10 फरवरी 2023 से

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि- 21 नवंबर 2022
  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि -5 दिसंबर 2022
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि- 21 नवंबर 2022
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि- 10 दिसंबर 2022
  • परीक्षा दिनांक एवं दिन- 10 फरवरी 2023 से प्रारंभ

 मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) या मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी की भर्ती के लिए 305 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 नवंबर 2022 से शुरू हो गई है, जो कि 15 नवंबर 2022 तक भरे जाएंगे।इसके लिए मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते है।यह भर्ती तकनिकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत निकाली गई है।

MPPEB ITI Training Officer

कुल पद-305

विभाग का नाम- तकनिकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग

पद का नाम- आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी

आयु सीमा- न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष की अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षिणक योग्यता- आईटीआई/ पॉलिटेक्निक डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग डिग्री।/ ग्रेजुएशन। हाईस्कूल और समकक्ष पुराने पाठ्यक्रम से 11वीं परीक्षा पास होने के अलावा एनसीवीटी एसिडिटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई अप्रेंटिसशिप परीक्षा का पास होना अनिवार्य है।

सैलरी-

पे लेवल-8, 9300-34800/-प्लस 32800 रुपये ग्रेड पे+ भत्ते सहित अन्य सुविधाएं।।

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। लिखित परीक्षा में सभी एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे ट्रेड से संबंधित 75 और 10वीं कक्षा के विज्ञान और गणित सामान्य ज्ञान तार्किक कंप्यूटर के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।

जरूरी दस्तावेज- ​​​पासपोर्ट साइज फोटो,सिग्नेचर, अंगूठे का निशान,दसवीं की मार्कशीट,जाति प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
.,विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो), शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट

आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को 500 शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के जरिए इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरा करें। आवेदन 15 नवंबर 2022 तक करना अनिवार्य होगा।

NIDMP Recruitment 2022

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन,मध्यप्रदेश (National Institute Of Design, Madhyapradesh) ने  भर्ती के नोटिफिकेशन (NIDMP Recruitment Notification) जारी किये हैं। अधिसूचना के मुताबिक एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट लाइब्रेरियन, डेप्युटी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर समेत 6 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार 30 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल वैकेंसी की संख्या 6 है।

आयु सीमा- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 56 साल है।
हालांकि सरकारी नियमों के तहत आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

योग्यता- विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग निर्धारित की गई है। डेप्युटी रजिस्ट्रार और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क: उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट https://nidmp.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिलाओं को केवल 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)