OROP : पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, विसंगतियों को दूर करने की मांग, 15 मार्च तक होगा एरियर का भुगतान, खाते में बढ़ेगी राशि

Kashish Trivedi
Published on -
pensioners pension

OROP Arrears :  मोदी सरकार द्वारा लाखों पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया गया है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा एक तरफ जहां वन रैंक वन पेंशन के रिवीजन को मंजूरी दे दी गई है। वहीं दूसरी तरफ इसका लाभ उठाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वन रैंक वन पेंशन योजना में महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं जबकि राज्य में पूर्व सैनिकों द्वारा एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया गया है। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर भी चेतावनी दी गई है।

विसंगतियों को ठीक करने की मांग 

उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों ने श्रीनगर गढ़वाल में केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन स्कीम की विसंगतियों को ठीक करने की मांग की है। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि जल्द ही यदि कोई निर्णय लिया गया तो 2024 के लोकसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व सैनिकों द्वारा मुद्दे की प्रतिक्रिया में तेजी लाई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi