MP News : जबलपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का उपद्रव, कांग्रेस कार्यालय में हंगामा और तोड़फोड़, कमलनाथ ने सरकार पर उठाए सवाल

Bajrang Dal created ruckus : बजरंग दल को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। जबलपुर में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इन्होने रैली निकालकर जिला कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया और यहां जमकर तोड़फोड़ की। इन्होने पहले कांग्रेस कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया और फिर यहां खूब तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकाल पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। वहीं स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मामले की शिकायत पुलिस में की है और कार्रवाई न होने पर जबलपुर बंद की चेतावनी दी है।

बजरंग दल पर बैन की बात से गुस्साए कार्यकर्ताओ का कहना है कि हमारा संगठन सामाजिक है जिसकी तुलना कांग्रेस ने पीएफआई से करके बहुत बड़ी गलत की है। हालांकि उन्होने इस तोड़फोड़ की घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया और कहा कि हमारा कार्यक्रम शांतिपूर्ण था और जिन्होंने हंगामा किया है वह हम लोग नही थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कहना है कि हमारा विरोध इस तरह से जारी रहेगा और जब तक कांग्रेस अपनी बातों को लेकर माफी नहीं मांगती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।