Tata Motors कल उठा सकता है अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा, जाने डीटेल

ऑटोमोबाईल, डेस्क रिपोर्ट। Tata Motors अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है, इस कार को लेकर यह अंदाज लगाया जा रहा है की यह Altroz EV हो सकती, हालांकि की इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। टाटा मोटर्स पहले भी दो इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर चुकी और तीसरी लॉन्च करने की तैयारी में है। सूत्रों की माने तो 29 अप्रैल, 2022 यानि कल कंपनी अपनी नई कर पर से पर्दा हटा सकती है। भारत में लोगों को Tata Altoz EV का काफी लंबे समय से इंतज़ार है, जिसकी झलक कंपनी पहलर एक मोटर शो में दिखा चुकी है। कल लॉन्च होने वाली कार Tata Nexon और Tata Tigor के बाद तीसरी कार हो सकती है। हालांकि अब तक कल लॉन्च होने वाली कार की जानकारी सामने नहीं आई है, ना ही इसके Altroz EV होने की पुष्टि की गई है।

यह भी पढ़े…  Realme Narzo 50 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, जाने फीचर्स और संभावित कीमत

अब बात कार के लुक की करें तो देखने में यह काफी हद तक नॉर्मल Tata Altroz की तरह हो सकता है, लेकिन इस इलेक्ट्रिक कार को इस पर दी गई ब्लू हेड्लाइट अलग बनाएगी, जिसे कंपनी अपने दो इलेक्ट्रिक व्हीकल पर दे चुकि है। सूत्रों की माने तो Altroz EV में अलग प्रकार के एलॉय व्हील नजर आ सकते हैं, कार के इंटीरियर में भी ब्लू थीम नजर आ सकती है। यदि यह कार Altroz EV होती हैं तो इसमें Ziptron टेक्नोलॉजी मिल सकती है साथ ही यह कार सिंगल चार्ज में 300केएम की रेंज देने की क्षमता रखती है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"