आईपीएल में शुरू हुआ बदलावों का दौर, केकेआर के बाद अब पंजाब के कोच अनिल कुंबले पर लटकी तलवार

खेल, डेस्क रिपोर्ट। जैसे-जैसे आईपीएल में प्रतिद्वंद्विता बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही फ्रैंचाइजियों ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए है। शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मध्य प्रदेश को पहली बार रणजी चैंपियन बनाने वाले कोच चंद्रकांत पंडित के बाद अब आईपीएल इतिहास में सबसे कमजोर साबित हुई प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स भी कोच बदलने की तैयारी में है। पंजाब के कोच फिलहाल भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले है।

ये भी पढ़े … शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द लागू होंगे अधिनियम, ड्राफ्ट तैयार, कैबिनेट में होगा पेश, आमजन को मिलेगा लाभ

जानकारी के मुताबिक, फ्रैंचाइजी ने कुंबले को कोच के पद से हटाने का मन बना लिया है और नए हेड कोच की तलाश भी शुरू कर दी है। इस दौड़ में अभी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मोर्गन और ऑस्ट्रेलियन ट्रेवर बेलिस मुख्य दावेदार हैं। पंजाब किंग्स के अधिकारियों ने कहा है कि वे अगले एक-दो हफ्ते में इसका फैसला कर लेंगे।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj