इंदौर में लुटेरी दुल्हन का मामला आया सामने, लाखों का माल लेकर हुई फरार

Amit Sengar
Published on -

इंदौर,आकाश धोलपुरे। एक बार लुटेरी दुल्हन (robber bride) द्वारा लूट का मामला सामने आया है। इस बार भिलाई में रहने वाली लुटेरी दुल्हन ने इंदौर (indore) के युवक को ऐसा ठगा की अब वो दोबारा शादी करने से पहले से 10 बार सोचेगा। चौंकाने वाली बात ये है कि जिस दलाल ने लुटेरी दुल्हन से युवक को मिलाया था उसी से लुटेरी दुल्हन के संबंध भी सामने आ रहे है। दलाल ने इंदौर के युवक का रिश्ता छत्तीसगढ़ ले जाकर तय करवाया था और कुछ दिन में ही उसकी शादी भी करवा दी। इसके बाद युवक के बुरे दिन शुरू हो गए। शादी के 7 दिन बाद दुल्हन लापता हो गई और बाद में वह दलाल के घर पर आपत्तिजनक हालत में मिली वहां से सभी भाग गए।

यह भी पढ़े…जबलपुर हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने 35000 पन्नों की रिपोर्ट की पेश, नर्सिंग कॉलेज से जुड़ा हुआ है मामला

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”