Bansuri Swaraj : सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज की सियासी पारी शुरू, BJP में एंट्री

Bansuri Swaraj entry into politics : BJP की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज की राजनीति में एंट्री हो गई है। उन्हें दिल्ली में बीजेपी लीगल सेल का सह संयोजक (Co-convenor) बनाया गया है। बांसुरी पिछले 16 साल से कानूनी पेशे मे हैं और क्रिमिनल लॉयर हैं। 2007 में वो काउंसिल ऑफ दिल्ली में नामांकित हुई थीं। इंग्लिश लिट्रेचर में बीए ऑनर्स के बाद उन्होने आगे की पढ़ाई लंदन के बीपीपी लॉ स्कूल और ऑक्सफोर्ड से की है। फिलहाल वे प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही हैं और इसी के साथ हरियाणा के लिए एडिशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर भी काम कर रही हैं।

बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद प्रदेश इकाई में अपनी पहली नियुक्ति में बांसुरी स्वराज को जिम्मेदारी देते हुए कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया। शुक्रवार को जारी एक पत्र में सचदेवा ने कहा कि उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और उम्मीद है कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस नियुक्ति के बाद बांसुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा और वीरेंद्र सचदेवा का आभार जताया है। उन्होने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी गई।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।