UGC हर घर तिरंगा अभियान : सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को दिशा-निर्देश जारी, फैलाएं जागरूकता

ugc discontinued mphil degree

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट यूजीसी (UGC) ने एक बार फिर से सभी विश्वविद्यालयों (Universities)-कॉलेजों (colleges) को नए निर्देश जारी किए हैं। दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka amritmahotsav) को यादगार बनाने के लिए अब केंद्र सरकार के नवीन पहल पर यूजीसी ने हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी की है। इस अभियान के बारे में जागरूकता और जानकारी फैलाने के लिए UGC ने सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों को दिशा निर्देश दिए हैं।

बता दें कि हर घर तिरंगा योजना के तहत स्वतंत्रता दिवस (Independence day) सप्ताह 11 से 17 अगस्त के बीच देश के हर घर पर तिरंगा फहराने की योजना तैयार की गई है। वही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने एक पत्र लिखा। जिसमें देश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति और कॉलेजों के प्राचार्य को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया कि नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी और निबंध गायन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए और इस मामले में जानकारी और जागरूकता फैलाई जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi