हरसिद्धि मंदिर के दीपस्तंभ प्रज्वलित करने के लिए दिसंबर तक हुई बुकिंग, 2 हजार साल पुरानी है परंपरा

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। देशभर के माता मंदिरों में आज से शक्ति की आराधना शुरू कर दी गई है। उज्जैन (Ujjain) में स्थित हरसिद्धि माता (Harsiddhi Mata Mandir) का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहां पर विक्रमादित्य की आराध्य देवी मां हरसिद्धि विराजित है। नवरात्रि में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं और यहां जलने वाली दीप मालिका में दीपक जलवाते हैं।

प्राचीन काल से विराजित इस मंदिर में लगभग 2000 साल पुराने 51 फीट के दो दीपस्तंभ है। इस स्तंभ में लगभग 1011 दीये हैं। इन दीयों को जलाने के लिए देशभर से श्रद्धालु मंदिर समिति से संपर्क करते हैं। इन सभी दीपक को लोग मिलकर 5 मिनट में प्रज्वलित कर देते हैं जिसके बाद मंदिर का पूरा प्रांगण रोशनी से जगमगाता है। इन सभी दीयों को जलाने में लगभग 60 लीटर तेल और 4 किलो रुई का इस्तेमाल किया जाता है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।