पार्षद अपहरण मामले में अब नई कहानी आई सामने, जानें

नीमच, कमलेश सारडा। चित्तोडगढ जिले के गंगरार में एक होटल में नीमच (Neemuch) जिले के नयागांव नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद दिनेश धनगर मामले में अब नई कहानी सामने आई है पहले कथित रूप से अपहरण और मारपीट का मामले में सीसीटीवी कैमरे में कई खुलासे हुए है। पार्षद दिनेश धनगर को किसी ने तीसरी मंजिल से फेंका नहीं था, बल्कि खुद खिडकी से गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

सूत्र बताते है कि 24-25 जुलाई को होटल में दिनेश धनगर ने जमकर शराब पी ली थी। नशे में धुत्त दिनेश धनगर खिडकी से नीचे गिर गया और उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। जिसका उदयपुर गीताजंली अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना को अपहरण और मारपीट का बताकर पुलिस को गुमराह किए जाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं राजनैतिक द्वेषता रखकर अन्य लोगों को फंसाने का खेल भी शुरू हो गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”