IRCTC का MP के यात्रियों को तोहफा, स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन कराएगी धार्मिक स्थलों की यात्रा

MP rail news

जबलपुर, संदीप कुमार। IRCTC यानि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है इसी क्रम में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए IRCTC , 05 जून 2022 को रीवा शहर से स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन  (IRCTC Swadesh Darshan Special Tourist Train) चला रहा है जो वैष्णोदेवी के साथ उत्तर भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी, यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रीवा, जबलपुर एवं रानी कमलापति स्टेशनों से होते हुए जाएगी।

IRCTC, 08 दिन और 7 रात के स्पेशल टूर (IRCTC Tour Packages) में हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा, इसके लिए किराया 12,950/- रुपये प्रति व्यक्ति (बजट क्लास – स्लीपर श्रेणी), 14,650/- रुपये प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड क्लास – स्लीपर श्रेणी) एवं 24,050/- रुपये प्रति व्यक्ति (कम्फर्ट क्लास – 3 ए.सी. श्रेणी) का खर्च निर्धारित किया गया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....