बैतूल : सेना में भर्ती का झांसा देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Indore fraud news

Betul Army Recruitment Fraud : मध्यप्रदेश के बैतूल में सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए ठगने वाले गैंग के दो आरोपियों को बैतूल के आठनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार है। जबकि पकड़े गए एक आरोपी में एक एएसआई भी शामिल है।

यह थी शिकायत 

पिछले 02 सितम्बर को फरियादी पंकज पिता परसराम राठौर (25) निवासी सातनेर ने अपने साथी सोहनलाल राठौर , कुलदीप राठौर , महेन्द्र धाकड़ के साथ आठनेर थाने आकर एक आवेदन प्रस्तुत किया कि आरोपी मुकेश राठौर निवासी पाढर व उसके साथी ने आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर 32 लाख रूपये लिये है और नौकरी नहीं लगवा रहे है। पैसे वापस मांगने पर 10 लाख रूपये ही वापस किये 22 लाख रूपये वापस नहीं कर रहे हैं । पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश राठौर निवासी पाढर एवं अन्य के खिलाफ धारा 420,409,34 IPC का मामला दर्ज किया। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur