मीठा खाने का मन करे तो इन तीन चीजों से मिटाएं मीठे की तलब

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। मीठा खाने का मन वैसे हो या न हो लेकिन डाइटिंग (dieting) के दौरान बार बार मीठा खाने का मन करता है। इसकी वाजिब वजह भी है। जब आप बहुत ज्यादा डाइट करते हैं तब कभी कभी शरीर को कार्ब्स की मात्रा बहुत कम लगती है। ऐसे समय में बार बार कुछ खाने का मन करता है। खासतौर से मीठे के लिए क्रेविंग शुरू हो जाती है। ये भी तय है कि क्रेविंग के चक्कर में ज्यादा मीठा खा लिया तो डाइटिंग पर ब्रेक लग जाएगा। ऐसे समय में आप तीन चीजों का सहारा ले सकते हैं। जो आपकी डाइटिंग में भी कोई रुकावट नहीं आने देंगी और मीठे की तलब को भी कम करेंगी।

यह भी पढ़े…प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, दुल्हन गई मायके तो दूल्हे को इस कारण लगानी पड़ी फांसी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”