MP : राज्य शिक्षा केंद्र ने कलेक्टर्स को जारी किया निर्देश, जल्द पूरा करें काम, शिक्षकों को मिलेगा बड़ा लाभ

teacher recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश सरकार (Shivraj Government) द्वारा शिक्षकों (MP Teachers) के लिए एक नवीन पहल की जा रही है। दरअसल राज्य शिक्षा केंद्र (state education center) द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को रिमाइंडर भेजा गया है। जारी निर्देश के मुताबिक जिला कलेक्टर (collectors) को निर्देश जारी करते हुए शिक्षकों को सम्मानित करने की रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने की बात कही गई है। दरअसल राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के मुताबिक प्रत्येक जिले से 20 शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है। जिसके लिस्ट अभी भी जारी नहीं की गई है।

राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश शासन द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है। बता दें कि 23 मार्च 2022 को है रिमाइंडर जारी किया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस द्वारा सभी सदस्यों को पत्र जारी किया गया। जिसमें कहा गया है राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की तैयारी जिला स्तर पर सक्रिय रूप से किया जाना है। जिसके लिए उत्कृष्ट अधिकारी व शिक्षकों को प्रोत्साहित किए जाने की दृष्टि से उन्हें प्रशंसा पत्र दिए जाने का निर्णय लिया गया था।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi